विविध
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित : रवि मेहता
आजादी का अमृत महोत्सव के लिए भाजपा जिला शिमला द्वारा कमेटी का गठन किया गया है. यह कार्यक्रम पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत हम ” हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम करेंगे व घर -घर जा कर तिरंगा फहराएंगे.
उन्होंने कहा कि हमारे देश के इतिहास को याद रखने कि आवश्यकता है और युवाओं को इस बारे में जागरूक करना हमारा कर्तव्य है. किस प्रकार हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानीयों ने अपने देश कि रक्षा के व अंग्रेजो से मुक्त करवाने के लिए अपने प्राण न्योछावर किए व देश को आजादी दिलवा कर ही दम लिया. इस इतिहास को प्रत्येक नागरिक व आने वाली पीढ़ी को जानना आवश्यक है.
इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मेहता ने कमेटी का गठन किया है.
तिरंगा यात्रा 9 अगस्त से 15 अगस्त 2022



