विविध

मिल गईं मंदिर से चोरी की मूर्ति तथा दो शंख

कल्लू पुलिस द्वारा मंदिर से चोरीशुदा मूर्ति तथा दो शंख बरामद किए गए

No Slide Found In Slider.

 

29.08.2023 को पुलिस थाना सदर कुल्लू की टीम ने रात्री गश्त के दौरान भूतनाथ पुल फोरलेन सड़क में दो नेपाली नागरिकों क्रमश: सीलीक तमंग पुत्र पेमा रिछेन तमंग निवासी गुंसा वार्ड न0 2 तह0 चौतारा जिला सिंधुपाल चौक आंचल बागमती नेपाल उम्र 42 वर्ष व विष्णु गोशाल पुत्र भारत गोशाल निवासी वीरगंज तह0 बाराहा जिला आंचल बागमती नेपाल उम्र 33 वर्ष के कब्जे से चोरीशुदा एक धातु की मूर्ति तथा दो शंख बरामद किया है।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

इस संदर्भ में एक अभियोग अंतर्गत धारा 380,34 भाo दo सo पुलिस थाना कुल्लू में पंजीकृत हुआ है। गहन पूछताछ में गिरफतार आरोपियों ने यह बतलाया कि बरामद किया गया समान (मूर्ति व शंख) इन्होंने जिला जिला लाहौल स्पीति से चोरी किया है। आगामी जांच जारी है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close