विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारियों को संयुक्त समन्वय समिति (JCC) से परिचित करवाया जाएगा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की चारों यूनियन के निर्वाचित पदाधिकारियों विश्वविद्यालय कोर्ट सदस्य एवं कार्यकारिणी परिषद सदस्य व सभी विभागीय प्रतिनिधियों सहित साझा बैठक हुई जिसमें चर्चा की गई कि दिनांक 01.02.2022 की बैठक के निर्णयानुसार पूर्व में सौंपे गए मांगपत्रों को 10 दिन के भीतर उचित कार्रवाई अमल लाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया था। संगठन द्वारा किए गए पत्राचार को लगभग 15 दिनों का समय हो गया है परन्तु प्रशासन द्वारा अभी तक किसी भी वार्ता के लिए संगठनों के पदाधिकारियों को नहीं बुलाया गया है इसलिए आज की बैठक में प्रधान राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से गहन चर्चा के उपरान्त संयुक्त समन्वय समिति (JCC) का गठन करने का निर्णय लिया गया जिसकी प्रति संलग्न की जा रही है। इसके अतिरिक्त यह भी निर्णय लिया गया कि कल दिनाक 18.022022 को दोपहर लंच टाईम में एक गेट मीटिंग का आयोजन किया जाएगा जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारियों को संयुक्त समन्वय समिति (JCC) से परिचित करवाया जाएगा और कर्मचारियों की लंबित मामलों से भी अवगत करवाया जाएगा।




