राजकीय उच्च पाठशाला डाबरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

राजकीय उच्च पाठशाला डाबरी में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी रेवा दास ने शिरकत की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में कैलाश ठाकुर, रमेश वर्मा, बीडीसी सदस्य श्रीमती अनु शर्मा, अनिल शर्मा तथा श्री कपिल शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्याध्यापक महावीर कैथला ने की। उन्होंने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
मुख्य व विशेष अतिथियों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के प्रयासों की सराहना की तथा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह के सफल आयोजन में विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।



