विविध
पंचायत गांव पॉन्थल के लोगों की कम वोल्टेज की समस्या हुई हल
बिजली की खस्ता हालत से परेशान थे लोग कम
गांव पॉन्थल के लोगों की बिजली की समस्या हल हो गई है।

बिजली की खस्ता हालत से ग्रामीण वासी परेशान थे।लोग कम वोल्टेज की कमी के कारण परेशान थे। अब आज एक ओर नया 100kv ट्रांसफार्मर का लगाया गया । ग्रामीण वासियों का कहना है कि यह केवल और केवल #मोदी जी की सशक्त नीतियों से निश्चित हो पा रहा है। इसके pdd डेपटमेंट के je प्रवीर गुप्ता लनमान ,सरपंच अनिल कुमार बरसाला लंबरदार वीर सिंह सागर सिंह उतम सिंह, ओमकार सिंह व अन्य लोग मजूद थे । उनका पंचायत प्रधान ने धन्यवाद किया है।




