शिक्षा
मुख्याध्यापक प्रमोशन के लिये केस भेजने की तिथि को 18/06/22 तक बढ़ाने की मांग
हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त प्रधान सचिव शिक्षा मनीष गर्ग से मिला ।प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान सचिव शिक्षा को उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं दी।संघ ने उम्मीद जताई कि एक उच्च शिक्षाविद की नियुक्ति अवश्य ही शिक्षा जगत के लिए वरदान सिद्ध होगी एवं शिक्षकों की सभी समस्याओं का निराकरण होगा।संघ ने नवनियुक्त प्रधान सचिव शिक्षा को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें की पददोंन्त प्रवक्ताओं को मुख्याध्यापक पद्दोन्नति का विकल्प बहाल करना एवं प्रवक्ता पदनाम की बहाली शामिल है।संघ ने मुख्याध्यापक पददोनोति के लिये केस भेजने की तिथि को 18/06/22 तक बढ़ाने की मांग की है।
प्रतिनिधि मंडल में संघ के प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन कालता,वरिष्ठ उप-प्रधान मनीष शर्मा,प्रदेश आई टी सेल सयोंजक दीपक वर्मा एवं उप-प्रधान बिहारी लाल शर्मा भी शामिल रहे।

