ब्रेकिंग-न्यूज़शिक्षा

शिक्षा के इन अहम ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा

स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के पदाधिकारियों की बैठक राज्य चेयरमैन  सुरेन्द्र पुंडीर एवं जिलाध्यक्ष डॉ आई डी राही की अध्यक्षता में 7 अगस्त 2025 को शिक्षा उपनिदेशक उच्च डॉ हिमेन्द्र बाली के साथ हुई है जिसमें निम्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

जिला सिरमौर के विद्यालयों में छात्राओं के साथ हो रही छेड़ छाड़ के मामले। उन्होंने बताया कि हमने निरिक्षण अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि विद्यालय में समय -समय पर निरिक्षण किया जाए ताकि इस तरह की घटनायँ भविष्य में न हो। स्कूल प्रवक्ता संघ ने आग्रह किया कि विभाग को मेहनती और ईमानदार प्रवक्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें समय -समय पर निर्देश और सहयोग किया जाए।
कुछ शिक्षा संस्थानों में शून्य अथवा बोर्ड से कम परीक्षा परिणाम पर
बड़ी सार्थक चर्चा हुई कि विभाग को ऐसे विद्यालय में ऐसे कारणों का पता लगाना चाहिए कि उस विद्यालय में प्रवक्ता -छात्र अनुपात कैसा है?, पद रिक्त चल रहे हैं,अन्य शैक्षणिक सुबिधाएँ कैसी है। ऐसे विद्यालय के अध्यापकों और स्कूल मुखियाओं को कारण बताओ नोटिस से पहले इन सभी कारणों की गहनता से जाँच की जाएँ। यात्रा भत्ते एवं तबादला दूरी को 30 किलोमीटर से घटा कर ग्रामीण क्षेत्रों में 10 और शहरी में 15 किलोमीटर किया जाए, साथ ही जिस प्रकार से तबादला के लिए जहाँ पर न्यूनतम सेवाकाल एक स्थान पर 3 वर्ष किया गया है उसी तरह से अधिकतम सेवा काल की अवधि भी तय की जाए ताकि सभी कर्मचारियों को सेवा का मौका मिलें। कर्मचारियों के वित्तीय लाभ जैसे महंगाई भत्ता पे एरियर आदि को शीघ्रता से दिए जाए।
कुछ विद्यालयों में हो रही वित्तिय अनियमितताओं एवं सेवा संविदा शर्तों के उल्लंघन से संबंधी मामले के बारे में चर्चा हुई कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाएँ पर साथ में जिला स्तर से शिक्षा उप निदेशक उच्च के कार्यालय से निर्देश एवं सहयोग दिया जाए।
इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रमुखों पर अनावश्यक प्रशासनिक दबाव न बनाया जाए बल्कि उन्हें सहयोग प्रदान किया जाए।
. विद्यालय प्रमुखों एवं आहरण एवं वितरण अधिकारियों की ऑनलाइन सेवा पुस्तकों के लंबित मामले के बारे में उन्होंने बताया कि जल्दी ही सभी की सेवा पुस्तिकाएँ ऑनलाइन अप डेट की जाएगी।
एस एम सी प्रवक्ताओं का मातृत्व अवकाश के समय का वेतन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई जिसमें नियमनुसार कार्रवाई की बात कही गई।
शिक्षा खंड शिलाई के विद्यालयों का ग्रीष्म से सर्दी में बदलने पर अध्यापकों को वर्ष 2025 में अवकाश न मिलने पर उसके एवज में नियमानुसार अर्जित अवकाश दिए जाने बारे चर्चा हुई।
उसके बाद जिला कार्यकारिणी के विस्तार को ले कर भी सुझाव एवं चर्चा की गई जिसमें जिला कार्यकारिणी का एक पूरा खाका तैयार किया गया जिसे जल्दी ही अंतिम रूप दिया जाएगा।
बैठक में हिमाचल के विभिन्न जिलों में आई आपदा पीड़ितों की राहत के लिए प्रवक्ताओं ने 71 हजार रूपये की राशि भी एकत्रित की जिसे जल्दी ही राज्य कार्यकारिणी के निर्देश अनुसार पीड़ितों में बाँटा जाएगा।
इस बैठक में राज्य चेयरमेन श्री सुरेन्द्र पुंडीर, जिलाध्यक्ष डॉ आई डी राही, ऊप प्रधान श्री ओम प्रकाश शर्मा, महासचिव श्री दिनेश शर्मा,. पोंटा साहिब से खंड प्रधान श्री बलदेव चौहान जी,सँगडाह से खंड प्रधान श्री राजेंद्र झामटा जी,कफोटा से खंड प्रधान श्री राकेश थापा जी,रोनहाट से खंड कोषाध्यक्ष श्री यशपाल राणा जी नाहन से फ़तेह पुंडीर जी आदि प्रवक्ताओं ने भाग लिया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close