विविध
चिंता: चिरगांव डिपो की बसों मे तकनीकी खराबी आती रहती है

छोरा छात्र कल्याण संघ के सदस्य ने परिवहन मंत्री विक्रम सिंह से मुलाकात की जिसमे आए दिनों चिरगांव डिपो की बसों मे तकनीक खराबी आती रहती है जिस कारण क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है मंत्री जी के छऔहारा छात्र संघ के सदस्यों को आस्वाशन दिया की एक माह के अंदर-अंदर रोहड़ू चिरगांव बस डिपो में जल्द से जल्द नई बसों की सुविधाएं दी जाएगी साथ ही साथ छवारा छात्र कल्याण के सदस्यों ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज जी से पेखा स्कूल और छौहरा के विभिन्न स्कूल के बारे में मुलाकात की जिसमे मंत्री ने समस्याओं को निपटाने का आश्वाशन दिया
जिसमे छवारा छात्र कल्याण के मौजूद सदस्य : छवारा छात्र कल्याण संघ मे अध्यक्ष जसवंत नेगी, चेयरमेन रजनीश भट्टा, नरेंदर घामत्ता, निखिल ब्शुटवण, कोटशेरा इकाई अध्यक्ष ऋतिक डनठाण मौजूद रहे



