असर विशेष: अलर्ट: पुरुष के शौक से लंग्स कैंसर और महिलाओं की लापरवाही से हो रहा यूट्रस का कैंसर
हिमाचल प्रदेश में हर साल करीब 4000 लोगों को कैंसर जकड़ रहा है|आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल में पिछले वर्ष करीब 2000 नए रोगी आए हैं ।राज्य में तेजी से बढ़ रही इस बीमारी से आईजीएमसी भी हैरान है.।कैंसर सर्जन डॉक्टर रशपाल का कहना है कि इनमें से ज्यादा मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के हैं और वे उस स्थिति में पहुंच रहे हैं जब ज्यादा देर हो गई होती है|
उनका कहना है कि महिला और पुरुषों में इसके ट्रेंड भी अलग-अलग है महिलाओं में लापरवाही के कारण ब्रेस्ट कैंसर तथा बच्चेदानी का कैंसर पाया जाता है और वही पुरुषों में मुंह का कैंसर तंबाकू के कारण पाया जाता है |
पुरुषों में सबसे ज्यादा फेफड़ों का कैंसर पाया गया है डॉक्टर का कहना है कि यह बीमारी लापरवाही के कारण सदा गंभीर रूप धारण कर लेती है .इस बीमारी से बचने के लिए हमें अपना रखरखाव करना चाहिए तथा समय रहते ही अपना इलाज करवाना चाहिए…
पुरुषों में सबसे ज्यादा फेफड़ों का कैंसर…
पुरुषों में सबसे ज्यादा 26 फीसदी कैंसर फेफड़ों यानी लंग्स का है। पहले तबाकू को जलाकर इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब ज्यादा चलन चबाकर इस्तेमाल करने का है पुरुषों के तंबाकू के बढ़ते शौक के कारण ऐसा हो रहा है। इसलिए दूसरे नंबर का कैंसर मुह का है, जो 20 फीसदी है। तीसरे नंबर पर पेट का कैंसर है और ये 17 फीसदी है। चौथे नंबर का कैंसर गले और गर्दन का है जो 16 फीसदी है। पांचवें नंबर का कैंसर ब्लड का है जो 8 फीसदी है। छठे नंबर का कैंसर यूरिनरी ऑर्गेन का है,जो फीसदी है। त्वचा का कैंसर सातवें नंबर पर है और ये महज 3 फीसदी का है।
● महिलाओं में यूटरस कैंसर ज्यादा
महिलाओं में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला कैंसर बच्चे दानी और स्तन का है। ये दोनों मिला दिए जाए तो आंकड़ा 51 फीसदी है।दूसरा नंबर महिलाओं में पेट का है। इसका आंकड़ा 16 फीसदी है। चौथा कैंसर महिलाओं में लंग्स का है। इसका आंकड़ा 11 फीसदी है।
असर टीम से भारती की रिपोर्ट

