डॉक्टर्स की प्रमोशन लटकाने से कई स्वास्थ्य प्रोजेक्ट अधर में पड़े
मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने उठाई आवाज

हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ के महासचिव डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने आज संघ की तरफ से कहा है कि हमने स्वास्थ्य सचिव से एक बार फिर अनुरोध किया है कि खाली पड़े हुए पदों पर शीघ्र हमारे डॉक्टर जो के अब महीनों से अपनी पदोन्नति के लिए आशा लगाए बैठे हैं ,उनकी शीघ्र पदोन्नति कर इन रिक्त पदों को भरा जाए, ताकि इस कोविड-19 के दौर में ना केवल महामारी के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों बल्कि दूसरे राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को भी सुचारू रूप से हर जिला हर ब्लाक और डायरेक्टरेट स्तर पर भी सुचारू रूप से लागू किया जा सके ।उन्होंने आगे बताया कि हमारे स्वास्थ्य निदेशक भी अभी तक नियमित रूप से रेगुलर डायरेक्टर नहीं हुए हैं, जबकि वह पिछले डेढ़ साल से निरंतर इस कोविड-19 में दिन रात अपनी ड्यूटी निदेशक के पद पर दे रहे हैं और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अगर किसी व्यक्ति की सेवानिवृत्ति भी अब पास आ रही है उसके बावजूद जिस पद पर वह काम कर रहा है उसको उस पद पर योग्यता होने के बावजूद भी पदोन्नत नहीं किया जा रहा है। संघ इस की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता है ।
मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह करता है कि जल्द से जल्द उनको रेगुलर निदेशक के पद पर नियुक्त किया जाए ।इसके साथ ही निदेशालय में खाली पड़े ज्वाइंट डायरेक्टर ,फील्ड में बीएमओ और एमएस के पदों को भी तुरंत भरा जाए ताकि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आए और जनता को किन्हीं भी मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।



