
पुरष , पुरुष से ही शारीरिक संबंध बना कर एचआईवी की बीमारी ले रहे हैं। हैरान हो गए न। लेकिन ये सच है। गौर हो की हिमाचल में भी ऐसा हो रहा है। जिसमें एचआईवी
पॉजिटिव केस msm में भी आ रहे हैं। हिमाचल में अब ये आंकड़ा कुल आंकड़े का 0.82 फीसदी है। बल्कि भारत का ये आंकड़ा 2.69 है। भले ही
यह आंकड़ा भारत के मुकाबले हिमाचल में काफी कम है लेकिन हिमाचल में भी 0.82 फ़ीसदी की दर से पुरुष से पुरुष के शारीरिक संबंध बनाने के बाद एचआईवी पॉजिटिव केस के मामले दर्ज होना एक चौंकाने वाला खुलासा है। यह भी साफ है कि हिमाचल ऐड्स कंट्रोल सोसायटी बेहद कोशिश कर रही है कि लोगों को जागरूक किया जाए जिससे एचआईवी की दर कम हो सके इसे लेकर प्रदेश सरकार द्वारा भी विभिन्न योजनाएं चलाकर हिमाचल में एचआईवी पॉजिटिव की दर को काफी कम कर दिया है। फिलहाल इस नई श्रेणी के तहत लोग एचआईवी संक्रमित निकल रहे हैं। फिलहाल अगर हाई रिस्क ग्रुप की बात करें तो उनमें संक्रमण की दर हिमाचल 0.82 फीसदी है।जो जनरल पापुलेशन के मुकाबले (.12%,) काफी अधिक है
क्या कहते हैं स्टेज प्रोग्राम ऑफिसर
स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर डॉ घनश्याम का कहना है कि हिमाचल में भी एमएसएम यानी पुरुष से पुरुष शारीरिक संबंध बनाने के बाद एचआईवी पॉजिटिव के मामले आ रहे हैं । लोगों को एचआईवी लेकर जागरूक रहना चाहिए। I इस और ऐड्स कंट्रोल सोसायटी अपना बेहतर काम कर रही है।


