खास खबर : शिक्षा में नए अभियानों का आगाज़

राज्य के शिक्षा मंत्री ने किया अरविंद सोसाइटी के विभिन्न अभियानों का शुभारंभ, नवाचारी शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों को मिला सम्मान
हिमाचल प्रदेश – शिक्षा की गुणवत्ता और नवाचार प्रेरित शिक्षण को बढ़ावा देने हेतु श्री अरविंद सोसाइटी द्वारा आयोजित ‘राज्य शिक्षा सम्मेलन कार्यक्रम’ में हिमाचल प्रदेश के माननीय शिक्षा मंत्री, गोविंद सिंह ठाकुर ने विभिन्न शिक्षा अभियानों की शुरुआत की, साथ ही नवाचारी शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित भी किया। राज्य सचिवालय के आर्म्सडेल भवन में आयोजित भव्य समारोह में राज्य के विभिन्न ज़िलों से शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों ने शिरकत की। इस अवसर पर माननीय शिक्षा मंत्री के साथ हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा- निदेशक, डॉ अमरजीत; प्राथमिक शिक्षा निदेशक, शुभकरण सिंह और राज्य परियोजना निदेशक- वीरेन्द्र शर्मा भी उपस्थित रहे। अरविंद सोसाइटी का प्रतिनिधित्व डॉ. सिम्मी महाजन ने किया।
समारोह में माननीय शिक्षा मंत्री ने हिमाचल प्रदेश की ‘शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार पुस्तिका – संस्करण 2’ का विमोचन किया और 31 नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित भी किया। साथ ही, अनुभवात्कम शिक्षण को बढ़ावा देने हेतु बनाए गए ‘इनोवेटिव पाठशाला ऐप’ का विमोचन भी किया गया। विद्यार्थियों में सीखने की ललक बढ़ाने पर केन्द्रित श्री अरविंद सोसाइटी के लघु- स्कॉलरशिप कार्यक्रम, ‘ऑरो-स्कोलर’ का विमोचन माननीय शिक्षा मंत्री जी ने किया। वर्ष 2020 में अरविंद सोसाइटी द्वारा शुरु किए गए विशेष प्रशिक्षण ‘इनोवेटिव पाठशाला वैकल्पिक शैक्षिक कैलेंडर’ में प्रशिक्षित 14 शिक्षकों को भी प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।
अरविन्द सोसाइटी के शिक्षा को समर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री, श्री गोविन्द सिंह ठाकुर जी ने कहा, “मुझे अत्यंत हर्ष है कि अरविंद सोसाइटी के देशव्यापी कार्यक्रम ‘शिक्षा में शून्य में नवाचार’ (ZIIEI) के अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न प्रयासों का राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के साथ समन्वय है। यदि कक्षा में शिक्षा को रोचक और अनुभवात्मक बनाना है तो नवाचारों को आधार बनाकर कार्य करना महत्वपूर्ण है। मुझे आशा है कि इन अभियानों से शिक्षकों और विद्यार्थियों को सीधा लाभ प्राप्त होगा”।
सभा में शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशक – डॉ. अमरजीत ने कहा, “वक्त आ गया है, जब हम डिजिटल और ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग कर अधिक से अधिक शिक्षकों और विद्यार्थियों को लाभ पहुंचा सकते हैं। श्री अरविंद सोसाइटी के इनोवेटिव पाठशाला ऐप और ऑरो-स्कॉलर जैसे कार्यक्रम प्रशंसनीय है”।
हिमाचल प्रदेश में अरविंद सोसाइटी और एच.डी.एफ.सी. बैंक के कार्यक्रम ZIIEI की शुरुआत जून, 2017 में हुई थी, और अब तक 12 ज़िलों के 40,000 शिक्षकों को शून्य विवेश नवाचारों की तरफ उन्मुख किया जा चुका है। ZIIEI द्वारा प्रकाशित नवाचार पुस्तिका में राज्य के चयनित शिक्षकों के नवाचारों को प्रकाशित किया जाता है। अब तक राज्य के नवाचारी शिक्षकों के श्रेष्ठ प्रयासों और नवाचारों को संकलित कर नवाचार पुस्तिकाओं के 2 संस्करण तैयार किये जा चुके हैं। पहले संस्करण का विमोचन वर्ष 2019 में किया गया था। राज्य के शिक्षा मंत्री जी के हाथों दूसरी नवाचार पुस्तिका का विमोचन आज किया गया।
अरविन्द सोसाइटी की तरफ से अतिथियों का धन्यवाद करते हुए डॉ. सिम्मी महाजन ने कहा कि “हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने गत वर्षों में श्री अरविन्द सोसाइटी के विभिन्न प्रयासों का मार्गदर्शन सहयोग किया है। आशा है कि श्री अरविंद सोसाइटी के नए अभियान राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता और पहुंच को सुधारने में योगदान देंगे और शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाएंगे।”


