शिक्षा

टीजीटी अध्यापक जो अब प्रवक्ता पदोन्नत हो चुके हैं को मुख्याध्यापक पदोन्नति का खोजा जाएगा विकल्प

हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल  प्रधान सचिव शिक्षा डॉ रजनीश से मिला। संघ ने बजट सत्र में TGT अध्यापक जो कि अब प्रवक्ता पदोन्नत हो चुके हैं को मुख्याध्यापक पदोन्नति का विकल्प खोलने पर डा० राजनीश एवं निर्देशक उच्चतर डॉ अमरजीत शर्मा को धन्यवाद एवम् आभार व्यक्त किया | संघ ने प्रवक्ता (स्कूल न्यू) के स्थान पर प्रवक्ता स्कूला पदनाम करने पर भी सरकार और विभाग का धन्यवाद व्यक्त किया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

संघ के पदाधिकारियों ने इन बजट घोषणाओं की जल्द से जल्द अधिसूचना जारी करने के बारे में प्रधान सचिव शिक्षा से आग्रह किया ताकि पदोन्नत प्रवक्ता भी मुख्य अध्यापक पद के लिए आवेदन भर सके उन्होंने TGT कला संघ एक THG विज्ञान संघ से भी आह्वान किया कि यदि वह भी स्नातकोत्तर है तो वह भी प्रवक्ता बन सकते हैं। इससे उनकी वरिष्ठता सूची में कोई फर्क नहीं पड़ेगा,और भविष्य में केवल उन्हीं मुख्य अध्यापकों को ही प्रधानाचार्य बनाया जाएगा जो कि स्नातकोत्तर हो।

 

प्रतिनिधि मंडल में प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन काल्टा वरिष्ठ उप प्रधान मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश कंवर, वित्त सचिव रामलाल लोधटा का प्रदेश आई. पी. संयोजक दीपक वर्मा एवं जिला शिमला महासचिव राजेश्वर खिनटां शामिल रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close