शिक्षा

विक्रमादित्य अध्यापकों से माफी मांगे वरना करेगे घेराव 

राजकीय सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ ने जताया रोष

 

राजकीय सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ ने शिमला ग्रामिण के विधायक विक्रमादित्य द्वारा अध्यापक समाज को दी गई धमकी का कड़ा विरोध किया है। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि एक युवा नेता द्वारा अध्यापको के प्रति कहे गये ऐसे अपशब्दो की कभी कल्पना भी नही की जा सकती। शायद ये भूल गये कि आज वो जिस मुकाम पर पहुंचे है उसमें उन्हे शिक्षित करने में अध्यापको का बहुत बड़ा हाथ है और आज वो उसी अध्यापक समाज को कह रहे है कि पटक पटक कर इधर से उधर फैकेगे।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

उनका कहना है कि कर्मचारी हमेशा’ सरकार के आदेशों का पालन करता है। चाहे वो कोई भी सरकार हो । उनको कर्मचारीयो के प्रति अपना नजरीया बदलना होगा।

 

 संघ के प्रदेश महासचिव देववत शर्मा, वित सचिव धनवीर, मुख्य सलाहकार दुर्गानन्द तथा सभी जिलों के जिला अध्यक्षों ने सयुंक्त व्यान में कहा है कि शिमला ग्रामिण के विधायक विक्रमादित्य सार्वजनिक तौर पर अध्यापकों से माफी मांगे वरना हर जिला में उनका घेराव किया जाएगा

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close