विविध

जिला स्तरीय जागरूकता महासम्मेलन HRTC हाल बस स्टैंड मंडी में 20 फरवरी को

No Slide Found In Slider.

सर्व  कर्मचारी महासंघ के राज्य प्रेस सचिव भूपेश शर्मा का कहना है कि सभी कर्मचारी साथी हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिला स्तरीय जागरूकता महासम्मेलन HRTC हाल बस स्टैंड मंडी में 20 फरवरी को होने वाले सम्मेलन में अवश्य भाग लें। महासंघ महिला कर्मचारियों से भी अपील करता है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मेलन में पहुंचकर अपने हक की आवाज को बुलंद करें। साथियो कर्मचारी नेता सरकार को बार-बार ज्ञापन देकर अपने हक मांग रहे हैं । संघ प्रेस के माध्यम से भी लगातार पिछले 2 महीने से अपनी आवाज को सरकार के समक्ष रख रहा है ।अगले कई वर्षों तक हमे OPS व 2012 की तरह पछताना पड़ेगा जिसके लिए हमे आने वाली पीढ़ी कभी माफ नहीं करेगी । इसलिए आइए मंडी के सम्मेलन में जो 20 फ़रवरी को है भारी संख्या में पहुंचिए और अपना ताकत का एहसास सरकार को दिखाइए ।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

इसमें वेतन विसंगतियों पर डी सी ऑफिस तक विरोध रैली निकाली जाएगी व डी सी  को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इसमें पंजाब की तर्ज बढ़े हुए वेतन, भतों व ए सी पी तथा इनिशियल स्टार्ट व दो साल का रायडर हटाना जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ की जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। यह जानकारी महासंघ के राज्य प्रेस सचिव भूपेश शर्मा ने दी। इस कार्यक्रम में राज्य कार्यकरिणी के बहुत से साथी भाग लेंगे जिसमे विशेष रूप से राज्य प्रधान श्री वीरेन्द्र चौहान जी, महासचिव हीरा लाल वर्मा जी व खेमेंद्र गुप्ता जी, विनोद कुमार जी, कुलदीप खरवाड़ा जी, सरोज मेहता जी, अरूण गुलेरिया जी आदि बड़े चेहरे शामिल होंगे।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close