स्टाफ नर्सें पे फिक्सेशन को लेकर काफी परेशान
प्रदेश की स्टाफ नर्सों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

हिमाचल प्रदेश की स्टाफ नर्सो ने सरकार से अपनी परेशानियों का हल मांगा है|हाल ही में हिमाचल प्रदेश की स्टाफ नर्सों के प्रेसिडेंट अरुणा लूथरा ने प्रेस को बताया है कि प्रदेश के स्टाफ नर्सों को पे फिक्सेशन को लेकर काफी परेशानी हो रही है|
उनका कहना है कि उन्हे हतोत्साहित किया जा रहा है अरुणा लूथरा का कहना है कि वह तथा उनके स्टाफ नर्स करोनाकाल में निस्वार्थ होकर अपनी सेवाएं दी है|
उन्होंने उस दौरान किसी भी प्रकार की कोई छुट्टी नहीं ली वह पिछले 3 साल से लगातार बिना किसी अवकाश के अपनी सेवाएं देती आ रही हैं|
इस दौरान उन्हें सरकार से किसी भी प्रकार की मदद प्राप्त नहीं हुई उन्हें किसी भी प्रकार की कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई .अरुणा लूथरा का कहना है कि उन्हें डी ग्रेड ना किया जाए भले ही उनका वेतन सरकार ना बढ़ाएं परंतु उन्हें इस तरह से हतोत्साहित करना गलत है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है कि सरकार उनकी तरफ भी थोड़ा ध्यान दें



