असर विशेष: अलर्ट : रंग-बिरंगे रसगुल्लों में मिले बाल , 54 किलो मिठाइयाँ नष्ट
आज कुल 54 किलो ख़राब मिठाइयाँ नष्ट की गई

शिमला, 17 अक्टूबर:
संजौली और हाईकोर्ट के पास कमधेनु स्टॉल में खाद्य निरीक्षण के दौरान रंग-बिरंगे रसगुल्लों में बाल पाए गए, जिसके बाद करीब 30 किलो रसगुल्ले मौके पर ही नष्ट कर दिए गए।
संजौली में अन्य मिठाइयों की जांच में पेठा 10 किलो, गुलाब जामुन और रसगुल्ले 12 किलो, गुझिया व चामचम 1 किलो भी नष्ट किए गए।
डॉ. सुनील, जिला खाद्य निरीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई जनता के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वाले स्टॉल संचालक कानूनी कार्रवाई के दायरे में आएंगे। उन्होंने कहा कि संजौली और हाईकोर्ट के पास कमधेनु स्टॉल में खाद्य निरीक्षण के दौरान रंग-बिरंगे रसगुल्लों में बाल पाए गए,
जिला खाद्य निरीक्षक ने जनता से अपील की है कि सिर्फ़ प्रमाणित और साफ-सुथरी दुकानों से ही मिठाइयाँ खरीदें, ताकि स्वास्थ्य जोखिम से बचा जा सके।
आज कुल 54 किलो ख़राब मिठाइयाँ नष्ट की गई है


