स्वास्थ्य

कोविड-19 महामारी के आउटसोर्स कर्मचारियों के सेवा विस्तार पर स्वास्थ्य विभाग में चर्चा

 

कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग में रखे गए आउटसोर्स कर्मचारी, कमलजीत डोगरा की अध्यक्षता में आज निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं Dr. Gopal Beri को मिले तथा उनकी सेवा विस्तार हेतु विभाग को ज्ञापन सौंपा ।
निदेशक स्वास्थ्य Dr. Gopal Beri ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यों को सुचारू रूप से चलने के लिए कोविड-19 महामारी के दौरान रखे गए आउटसोर्स कर्मचारियों का सेवा विस्तार जरूरी है तथा इस बारे प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है ।
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष कमल डोगरा ने बताया की कोविड-19 महामारी की स्थिति से निपटने के लिए वर्ष 2020 में विभिन्न श्रेणियां में लगभग 1891 कर्मचारियों को आउटसोर्स पर रखा गया था । कोविड-19 महामारी के दौर में जहां लगभग सभी विभागों के कर्मचारी घरों में बैठे थे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ इन्हीं आउटसोर्स कर्मचारियों ने कंधे से कंधा मिलाकर जमीनी स्तर पर अपनी सेवाएं दी । उनकी उस दौर की सेवाओं को नजरंदाज नहीं किया जा सकता । इन कर्मचारियों की महामारी के दौरान दी गई सेवाओं को मध्य नजर रखते हुए हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन सरकार व् विभाग से उनकी सेवा विस्तार की मांग करते हैं ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस दौरान गंगा सिंह, आशीष, पंकज, गौरव, रणवीर, निशा, वीरेंद्र, मनोरमा, शांति , प्रवीण, हैप्पी, पवन, सुरेश मौजूद रहे ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close