सरकारी मिलीभगत से 1321 कम्प्यूटर शिक्षक आजकल,भारी मानसिक तनाव में
कंप्यूटर शिक्षक संघ का प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम खुला पत्र

*खुला पत्र मुख्यमंत्री के नाम*
कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रवक्ता राजेश शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को खुला पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने शिक्षकों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। राजेश शर्मा का कहना है कि
सरकारी मिलीभगत करने के चलते 1321 कम्प्यूटर शिक्षक आजकल,भारी मानसिक तनाव मे आ गए है हैरानी है कि हमारी नियुक्ति 2001 मे,एमएससी mca करने के बाद हुई है और आज सभी भर्ती नियम पुरे करते है,21साल की नौकरी के बाद हमें सिर्फ आश्वासन मिल रहे है,हमारे मामले मै कम्पनिया अपना बिज़नेस कर रही और पैसा इन्वॉल्व है हैरानी है 132कम्पनिया है जिनसे data निकालना भी मुश्किल हो गया, ये संख्या सरकार के विभागों से दोगुनी है मतलब अब कम्पनिया घूमा रही है सबको, लॉबिंग कर रही है,पूरा प्रदेश जानता है कि pta शिक्षक कैसे लगे और बीजेपी जो इस नीति की विरोधी थी,ने भी उनको नौकरी मे ले लिया और 1400 लेफ्टाउट को सीधा रेगुलर किया।
आज हमारी और जनकी सैलरी मे 40,000का अंतर आ गया है



