विविध

छोग टाली विद्यालय ने हर्षोउल्लास से मनाया वार्षिक महोत्सव

 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया इस समारोह की अध्यक्षता मुख्य प्रयोगशाला तकनीशियन नरेंदर ठाकुर ने की तथा अभियंता महिमानंद धीमान तथा विद्यालय की पूर्व विद्यार्थी एवं अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाडी नेहा ठाकुर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष देश राज ठाकुर ने मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी मेहमानो का स्वागत किया। इस अवसर पर शेक्षिणक , खेल कूद, एवं अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल आने वाले मेधावियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें १०वी कक्षा से दीक्षा , मानसी तथा हिमानी एवं १२ वी कक्षा से विजय, तुषार , तथा आस्था को , राष्ट्रीय खिलाड़ी अदिति, गुंजन एवं सिमरन तथा कृश को , विज्ञान सांसद में कनिका तथा आरुषि, हिंदी तथा संस्कृत ओलम्पिआड में स्नेहा , लविश ठाकुर तथा शिवांशी तथा युवा संसद एवं अन्य गतिविधियों में अश्विन , आशीष क्षितिज , आस्तिक, आर्यन देवांश आदि 100 से अधिक विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी. मुख्य अतिथि नरेंद्र ठाकुर ने सरकारी विद्यालयों की प्रशंशा करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में अत्यंत अनुभवी तथा प्रशिक्षित शिक्षक सेवाएं देते हैं जिनके अनुभव का लाभ साधारण परिवार के विद्यार्थियों को भी उच्च पदों तक पहुंचने के लिए लाभदायक है। स्नातक शिक्षक सुरेश ठाकुर तथा अलका भलेइक ने अत्यंत सुंदर मंच संचालन किया, प्रवक्ता रामानंद सागर के सानिध्य में अत्यंत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसकी दर्शको ने भरपूर प्रशंशा की तथा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए लोक नृत्य ने मुख्य अतिथि सहित अन्य सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया, प्रवक्ता भूपेंदर चौहान एवं रामलाल सूर्या ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सनियो दीदग विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम सिंह , पंचायत पूर्व प्रधान आशा प्रकाश, पूर्व बी डी सी सदस्य कमलेश चौहान, यशवंत चौहान, मुख्याध्यापक देव राज पुंडीर , राजकीय महाविद्यालय नोहराधार से राम लाल शर्मा, उप प्रधान माम राज, रविंदर चौहान, वेद प्रकाश ठाकुर,तपेंदेर ठाकुर, मोहन लाल ठाकुर, प्रवक्ता भपेंद्र चौहान,जनार्दन चौहान , संगड़ाह खंड क्रीड़ा प्रभारी मधु पुंडीर, उप प्रधानाचार्य घंडूरी सुनफा चौहान, शिक्षक राजू राम शर्मा, एकता धीमान, रामलाल ठाकुर ,दलीप शर्मा , ललिता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय मुख्याध्यापक मीरा चौहान तथा राजेंदर चौहान , सुभाष चाँद, कौशल्या तथा सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे.

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close