विविध
शिमला ग्रामीण मंडल लोअर निवास धामी के अध्ययन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहबाग का कार्य तेजी से

शिमला ग्रामीण मंडल लोअर निवास धामी के अध्ययन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहबाग का कार्य तेजी से चल रहा है |
अधिशासी अभियंता श्री सुरेश चंदेल ने भी कोहबाग जाकर पी.एच.सी कार्य संबंधित लोगों को जानकारी दी व कहा कि मार्च 2022 तक यह स्वास्थ्य केंद्र जनता को समर्पित कर दिया जाएगा ।व इसे ग्राम पंचायत कोहबाग को समर्पित कर दिया जाएगा व इससे ग्राम पंचायत कोहबाग व इसके आसपास की पंचायतों जिनमें काली हटी खनलग नंनखरी की जनता को स्वास्थ्य संबंधी फल मिलेगा।इस पीएचसी का कार्य 80% पूरा हो चुका है स्थानीय जनता ने माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद दिया जिला अध्यक्ष रवि मेहता व शिमला ग्रामीण अध्यक्ष नीरज ठाकुर का धन्यवाद दिया।साथ ही स्थानीय जनता ने अधिशासी अभियंता सुरेश चंदेल का भी धन्यवाद किया।

