असर विशेष: आज हुई डॉक्टर्स की पैन डाउन स्ट्राइक, रोष में चिकत्सक
हिमाचल में चरमराई स्वास्थ्य सेवाए

आज दस फरवरी को प्रदेश के सभी चिकित्सक 9:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक पेन डाउन हड़ताल की। और इस पेन डाउन हड़ताल के दौरान अपने अपने जगहों पर गेट मीटिंग और अपनी मांगों के बैनर जनता को और अपने -अपने क्षेत्र की मीडिया को उसके बारे में अवगत करवाया ।संघर्ष 10 फरवरी से शुरू करके पूरे सप्ताह भर चलेगा।
हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने
सभी ने एकमत से फैसला किया कि अगर इस दौरान भी सरकार हमारी उचित मांगों की तरफ ध्यान नहीं देती है तो इस संघर्ष को और तेज किया जाएगा और संपूर्ण हड़ताल की जाएगी ।प्रदेश महासचिव डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि पेन डाउन स्ट्राइक के दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेगी। इसे लेकर बीते 2 दिन पहले कहा बैठक भी आयोजित की गई थी जिसमें इस बैठक में हिमाचल प्रदेश मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की तरफ से डॉक्टर राजेश सूद, डॉ मुकुल भटनागर ,डॉ हर्षवर्धन चौहान, रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की तरफ से डॉक्टर विशाल जमवाल, डॉ मनोज ठाकुर, डॉक्टर अक्षत पुरी हिमाचल प्रदेश वेटनरी ऑफिसर संघ की तरफ से महासचिव डॉ मधुर गुप्ता, हिमाचल प्रदेश डेंटल मेडिकल ऑफिसर संघ की तरफ से डॉक्टर अरुण राणा हिमाचल प्रदेश मेडिकल अफसर संघ की तरफ से उपाध्यक्ष डॉ चांदनी राठौर ,संयुक्त सचिव दुष्यंत ठाकुर, कोषाध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण , जिला प्रधान डॉक्टर विकास ठाकुर ,डॉ जितेंद्र रुड़की सचिव डॉ विजय राय, चंबा जिला प्रधान डॉ दिलवाग ठाकुर, डॉक्टर गंगा, डॉक्टर नीरज और अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।



