एबीवीपी एचपीयू इकाई प्रवेश परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग
छात्रों की रजिस्ट्रेशन के लिए जारी किया गूगल फॉर्म
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विवि इकाई सचिव कमलेश ठाकुर ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पेज पर एंट्रेंस एग्जाम की निशुल्क कोचिंग हेतु एक लिंक जारी किया गया है | कमलेश ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई विवि के एंट्रेंस एग्जाम के लिए निशुल्क कोचिंग शुरू करने जा रही है | उन्होंने कहा कि इसके लिए विद्यार्थी परिषद ने अपने फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पेज पर एक गूगल फॉर्म जारी किया है |
कमलेश ने कहा कि प्रदेश के हज़ारों छात्रों का इस विश्वविद्यालय में पढ़ने का एक सपना होता है |लेकिन उन छात्रों को सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण उनका इस विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना अधूरा रह जाता है | कमलेश ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का मानना है कि कोई भी छात्र जो इस विवि में पढ़ने की इच्छा रखता है उनका यह सपना अधूरा ना रहे | इसीलिए विद्यार्थी परिषद उन सभी छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग शुरू करने जा रही है |
कमलेश ने कहा कि हम प्रदेश के सभी छात्रों से निवेदन करते हैं कि वे जल्द से जल्द इस गूगल फॉर्म में अपना पंजीकरण करवाएं ताकि उन सभी छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग क्लासेज जल्द से जल्द शुरू की जा सके |



