स्वास्थ्य

असर विशेष: हिमाचल में 132 कुष्ठ रोगियों का खुलासा

हिमाचल में 132 नए कुष्ठ रोगियों का खुलासा हुआ है जिसकी पहचान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हिमाचल में हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रदेशभर जिला व् खण्ड स्तर पर 30 जनवरी से 13 फ़रवरी 2023 तक (स्पर्श) कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज व सामाजिक कल्याण विभाग के समन्वय द्वारा चिन्हित गांव, कस्बों, स्वास्थ्य संस्थानों और विभिन्न सामुदायिक स्थानों पर रैलियों व संवाद के माध्यम से आम जनता को कुष्ठ रोग के लक्षण, निदान व ईलाज बारे जागरूक किया गया। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश कुष्ठ रोग उन्मुलन की दिशा में अग्रसर है। प्रदेश में इस वर्ष जनवरी माह तक कुल 132 नए कुष्ठ रोग से ग्रस्त रोगियों की पहचान की गई है और अब उपचाराधीन हैं ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक   हिमाचल प्रदेश कुष्ठ रोगियों के लिए सभी जिलों में ईलाज के लिए निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा कुष्ठ रोग निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क उपचार, निदान के साथ साथ अन्य विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close