शिक्षा

पीजी कक्षाओं के परिणाम जल्द हों जारी : कमलेश ठाकुर

 

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के सचिव कमलेश ठाकुर ने एक ब्यान जारी करते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पीजी कक्षाओं के परिणाम घोषित करने में की जा रही लेट लतिफी पर कड़ा हमला बोला है | इकाई सचिव कमलेश ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन लंबे समय से पीजी के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं कर पाया है,जिस कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | छात्रों को बाहरी राज्यों के विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | उन्होंने कहा कि परीक्षाएं हुए लगभग 5 महीने हो गए हैं और छात्रों के आगामी एंट्रेंस भी हो चुके हैं. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा परिणाम समय पर घोषित नहीं कर पाया है. कमलेश ने कहा कि अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन केवल विधि कोर्स के अंतिम सेमेस्टर के नतीजे घोषित कर पाया है | विवि के ईआरपी प्रोजेक्ट में किए जा रहे मूल्यांकन और बनाए जा रहे रिजल्ट की यह प्रक्रिया आम छात्रों के लिए परेशानी बन कर रह गई है। नतीजे घोषित न होने से बहुत से छात्र आगे एमफिल और पीएचडी में प्रवेश लेने से भी वंचित रह रहे हैं।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

कमलेश ने कहा कि बहुत से छात्र उन्हें फ़ोन कर के पीजी कक्षाओं के रिजल्ट जल्दी निकलवाने की गुहार लगा रहे हैं | कमलेश ने बताया कि कुछ छात्रों ने पंजाब यूनिवर्सिटी में पीएचडी में प्रवेश लेने के लिए परीक्षा दी थी। दिसंबर में इसका परिणाम आ चुका है। अब यूनिवर्सिटी ने 15 फरवरी तक पिछला रिजल्ट जमा करवाने की अंतिम मोहलत दी है। यदि 15 फरवरी तक रिजल्ट जमा न करवा पाया, तो उनका पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने का मौका हाथ से निकल जाएगा | एचपीयू की खामियों के कारण बहुत से छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है | इसीलिए विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इन छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द पीजी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करें |

 

कमलेश ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आशा करती है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द उनकी इस मांग को पूरा करेगा |

 

साथ ही साथ उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए भी कहा कि अगर जल्द से जल्द इस मांग को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ेगा जिसके लिए प्रशासन स्वंय जिम्मेदार होगा

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close