शिक्षा

छोग टाली विद्यालय की गुंजन व आरूषि ने पाया द्वितीय पुरस्कार 

 

विगत सप्ताह संस्कृत महाविद्यालय नहान में संस्कृत अकादमी शिमला द्वारा जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 355 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया । दुर्गम स्थानों से आए हुए सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने संस्कृत ,संस्कार और संस्कृति से ओतप्रोत होकर इस प्रतियोगिता मे बढ़ चढ़कर भाग लिया l

इस अवसर पर रे संस्कृत गीतिका, मंत्र उच्चारण, श्लोका उच्चारण व विषय मैं कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनो वर्गो वर्ग की अलग-अलग प्रतियोगिताएं करवाई गई l जिसमे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली की दसवी कक्षा की छात्रा गुंजन ठाकुर ने गीतिका मे तथा इसी विद्यालय की नवी कक्षा की छात्रा आरूषि भाषण प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान प्राप्त कीया। इसके अतिरिक्त कनिष्ठ वर्ग मे आरजू ने श्लोक उच्चारण मे तृतीय स्थान प्राप्त कीया तथा नवी कक्षा की विद्यार्थी शिवांशी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कीया ।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधीश सिरमौर सुमित खिंमटा जी ने किया

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

गोरतलब है कि संस्कृत शिक्षक परिषद जिला सिरमौर की पूरी कार्यकारिणी जिनमे वेद प्रकाश पराशर, प्रशांत शर्मा, विनोद, गोविंन्द शर्मा , नरेंद्र राणा, राजेंद्र, लायक राम , अर्चना शर्मा, दीपिका आदि सहयोग में उपस्थित रहे ।

संस्कृत महाविद्यालय के सभी आचार्यों व बच्चों ने इस कार्य को पूरी तरह से संस्कार युक्त वा शालीनता के साथ सम्पन्न करवाने मे सहयोग दिया डॉ नाग दत्त डिमरी जी के कर कमलों द्वारा पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे छोग टाली विद्यालय की इस

अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देश राज ठाकुर तथा ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर ने विद्यालय की सुशिक्षित एवं कर्मठ संस्कृत शिक्षिका ललीता चौहान व सभी प्रतिभागी विद्यार्थियो को हार्दिक बधाई दी।

गोरतलब है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली मे तीनो भाषाओ हिंदी , संस्कृत तथा अंगेजी मे दैनिक प्रार्थनासभा की गतिविधियो को आयोजित कीया जा रहा है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close