प्रदेश के विद्यालयों में चल रहे सभी निर्माण एवं मुरम्मत कार्योंं में तेज़ी लाने के निर्देश

समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के निदेशक डा० वीरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के सभागार कक्ष में सभी अभियन्ता वर्ग जिसमें सहायक अभियन्ता जिला चम्बा एवं कुल्लू तथा सभी जिलों के कनिष्ठ अभियन्ता, प्रारूपकार तथा जिला किन्नौर एवं मन्डी के सिविल कार्य प्रभारियों से प्रदेश के विद्यालयों में चल रहे सभी निर्माण एवं मुरम्मत कार्यों की समीक्षा बैठक ली । जिसमें लगभग 85 लोगो ने भाग लिया। सभी सिविल इंजीनियरों को विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवता के साथ निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिए। तथा निर्माण कार्यों को बेहतर बनाने के लिए हर स्तर पर विद्यालय निरीक्षण करने के लिए कहा एवं वर्ष 2019 से पूर्व चल रहे निर्माण कार्यों को तुरन्त पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी से आवाहन किया कि सभी अपने काम के प्रति ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करें।



