स्वास्थ्य
EXCLUSIVE: आईजीएमसी आरकेएस की बैठक में कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
न्यू पे स्केल में किया शामिल

आईजीएमसी आरकेएस की बैठक में कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। जिसमें 39 कर्मचारियों को रेगुलर न्यू पे स्केल दिया गया है। वहीं 53 कर्मचारियों को भी लाभ दिया गया है। आठ वर्ष से लगभग सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को भी लाभ दिया गया है। इन्हें भी न्यू पे स्केल के लिए अप्रूवल दी गई है। इसके लिए आरकेएस संघ ने इसे लेकर सरकार का आभार प्रकट किया है। कर्मचारियों ने आरकेएस समिति के वाइस चेयरमैन सुरेश भारद्वाज को धन्यवाद दिया है।



