हैरानी: पीजी की परीक्षा चार महीने पूर्व करवाई थी उसका परिणाम अभी तक नही

आज एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय इकाई द्वारा COE को छात्र मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमे मुख्य मांग यह थी कि प्रशासन ने जो पीजी की परीक्षा चार महीने पूर्व करवाई थी उसका परिणाम अभी तक नही आया है जिसकी वजह से हर बार की तरह इस बार भी छात्रों को इसका खामियाजा भुगतना पढ़ रहा है जो छात्र अन्य विश्विद्यालयों में जाकर अपने आगे की पढ़ाई करना चाहते थे वो इन परिणामों की वजह से नहीं जा पाए । एसएफआई के इकाई अध्यक्ष रॉकी का कहना है कि इन परिणामों को जल्द से जल्द घोषित किया जाए । इसके साथ- साथ एसएफआई ने प्रशाशन से यह भी मांग की कि जो परीक्षा फॉर्म प्रशासन द्वारा निकाले गए है उन फॉर्म्स को भरने में छात्रों को बहुत दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है । छात्र एक बार फीस सबमिट कर रहा है लेकिन उसके बाद ही उसका फॉर्म सबमिट ना होने के बजाए दुबारा फीस का ऑप्शन आ रहा है । एसएफआई ने यह मांग की कि एग्जामिनेशन फॉर्म की तारीख को बढ़ाया जाए , ताकि छात्र अपने एग्जामिनेशन फॉर्म भर सके।
कैम्पस सचिव साथी विवेकराज ने कहा है कि अगर प्रशाशन इन समस्याओं को जल्द दूर नहीं करेगा तो आने वाले समय में एसएफआई छात्रों को उनकी समस्याओं को लेकर लामबंद करते हुए आंदोलन की ओर जायेगी ।