शिक्षा

इस तरह मनाया हेलेन केलर दिवस …

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष योग्यता वाले संस्थान ढली शिमला में दिनांक 27-6-2024 को हेलेन केलर दिवस मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग से उपनिदेशक मोहन दत्त शर्मा जी ने शिरकत की व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दृष्टिबाधित छात्र निशांत पाँडे ने मंच का संचालन किया।दृष्टिबाधित छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात दृष्टिबाधित छात्र प्रियांशु ने भाषण द्वारा हेलेन केलर केजीवन पर प्रकाश डाला। श्रवणबाधित एवं दृष्टिबाधित छात्रों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियाँ पेश की गई जिसमें समूहगान, भाषण, माइम, तथा नाटी शामिल थे। श्रवणबाधित छात्रों द्वारा माइम व् नाटी प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि जी ने सभी बच्चों के कार्यक्रम की खूब सराहना की तथा बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य कि लिए शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस कार्यक्रम में सी.आर.सी. सुंदरनगर से डॉ.प्रियदर्शी मिश्रा तथा उनके सहयोगी भीमौज़ूद थे। तत्पश्चात्  बच्चों को रिफ़्रेशमेंट बाँटी गई। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धर्म पाल राणा जी ने मुख्य अतिथी तथा उपस्थित सभी अतिथियों का विद्यालय के प्रांगण में पधारने पर आभार प्रकट किया व कार्यक्रम के लिए बच्चों और अध्यापकों की सराहना की।  

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close