राष्ट्रीय पाठ्यर्चचा की रूपरेखा पर संगोष्ठी


राज्य शेक्षणीक एवं प्रशिक्षण परिषद ( एस सी ई आर टी ) सोलन के मार्गदर्शन से शिक्षा खण्ड नौहरा धार में एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित को गई जिसमें नई शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत पांच मुख्य विषयों बाल्यशिक्षा एवं देखभाल, विद्यालय शिक्षा समूह 1 , विद्यालय शिक्षा समूह 2, शिक्षक शिक्षा तथा प्रौढ़ शिक्षा पर शिक्षा क्षेत्र से परोक्ष तथा अप्रोक्ष रुप से जुड़े अलग अलग वर्गो जेसे विद्यालय प्रमुख, शिक्षक, अभिभावक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, समाजसेवी, नवसाक्षर तथा आसक्षर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बेठ्क में सेवा निवृत प्रधानाचार्य राजेन्द्र चौहान, प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श विद्यालय भवाई के प्रधानाचार्य चन्द्रपाल चौहान, मुख्य अध्यापिका स्वर्णलता चौहान के अतितीक्त अभिभावक संजीव ठाकुर, गुमान सिंह चौहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अरुणा, किरण व कमलेष, आशा वर्कर सुषमा, संगीता व अशिमा , निजी विद्यालय की मुख्या अरुणा शर्मा , बलराज भलुनी व सुरेन्द्र चौहान, प्रवक्ता दिलावर चौहान, डॉ साक्षी चौहान, डॉ बलबीर किन्नू चौहान, नवयुवक रवीश पुन्डीर , विद्यार्थी प्रीति, सेजल रिशिका व करीना ने भाग लिया। खण्ड परियोजना अधिकारी जितेन्द्र चौहान ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत कीया तथा कार्यक्रम समन्वयक व सरवेयर सुरेन्द्र पुन्ड़ीर ने सर्वे से समबन्धित जानकारी दी साथ ही इस अभूतपूर्व पहल हेतु केद्र सरकार का आभार व्यक्त कििया जिसके तहत शिक्षा क्षेत्र के सभी हिस्सेदारो को राष्ट्रीय पाठ्यर्चचा की रुप्रेखा में अपना मत देने का अवसर दिया गया।



