शिक्षा

भूगोल जैसे महत्वपूर्ण व व्यवहारिक विषय को अनिवार्य विषय के तौर पर शुरू करने की मांग

No Slide Found In Slider.

 

ज्योग्राफिकल सोसाइटी ऑफ हिमाचल प्रदेश 15 जून 2022 को ज्योग्राफिकल सोसाइटी ऑफ हिमाचल प्रदेश का एक प्रतिनिधि मण्डल  शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से मिला जिसमें हिमाचल के सभी शिक्षण संस्थानों, स्कूल से लेकर विश्वविद्यालयों तक, भूगोल जैसे महत्वपूर्ण व व्यवहारिक विषय को अनिवार्य विषय के तौर पर शुरू करने की मांग सरकार से की गई । सोसायटी ने सिफारिश की कि सभी हिमाचल प्रदेश के शैक्षिणिक संस्थानों में भूगोल शास्त्र विषय को आगामी शैक्षणिक सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुसार पढ़ाया जाना चाहिए । आदरणीय शिक्षा मंत्री जी ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण विषय है और इस विषय पर विधानसभा में बहस की आवश्यकता है ताकि समय रहते इसका मूल्यांकन किया जा सके और हिमाचल जैसे समृद्ध भौगोलिक प्रदेश को इस वैज्ञानिक विषय के आधार पर समझकर रोजगार के अवसरों को सृजित किया जा सके । शिक्षा मंत्री जी ने कहा कि सरकार इस विषय के बारे में जल्द ही सकारात्मक कदम उठाएगी । इस प्रतिनिधि मंडल में सोसाइटी के सचिव व वर्तमान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के जनसंख्या अनुसंधान केंद्र के निदेशक व भूगोल विभाग के चैयरमैन डॉ. बी० आर० ठाकुर, सोसाईटी के उपाध्यक्ष डॉ. मदन मनकोटिया, सोसाइटी के सदस्य डॉ सीमा चौधरी व डॉ. सुधीर कुमार , विद्यालय की तरफ से प्रतिनिधि निरुपमा शर्मा, विशाल कुमार, व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विवि इकाई की ओर से इकाई सचिव कमलेश ठाकुर ने भाग लिया, यह जानकारी सोसाइटी के प्रेस सचिव धीरज सिंह ठाकुर ने दी ।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close