प्रधानाचार्य बाल कृष्ण शर्मा को उनकी सेवानिवृति पर किया सम्मानित
अध्यापक संगठन ने किया प्रधानाचार्य बाल कृष्ण शर्मा को उनकी सेवानिवृति पर किया सम्मानित

आज शिक्षक संगठन ने दिनाँक 31-03-2024 को सेवानिवृत्त होने जा रहे प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककड़ियार जिला हमीरपुर श्री बाल कृष्ण शर्मा का सम्मान समारोह हमीर होटल हमीरपुर में आयोजित किया । सर्वप्रथम बाल कृष्ण शर्मा को संघ के सदस्यों ने शाल टोपी एवम एक स्मृतिचिन्ह भेंट किया और उसके बाद श्री बाल कृष्ण शर्मा जी के सम्मान में चाय एवं जल पान का आयोजन किया*।
*इस मौके पर उपस्थित अध्यापक साथियों ने शिक्षा विभाग में उनके योगदान की खूब सराहना की और उनका धन्यवाद भी किया*
*श्री शर्मा ने 37 वर्ष के अपने सेवाकाल के दौरान शिक्षा विभाग को अपनी अमूल्य सेवायें प्रदान की तथा वे एक शिक्षक एवं प्रधानाचार्य के रूप में अपने सहकर्मियों तथा बच्चों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहे * । *कई शिक्षक साथियों ने इस सुअवसर पर अपने विचार सांझा किए तथा आदरणीय शर्मा के कार्यकाल के उत्कृष्ट पहलुओं को भी याद किया! उनका शिक्षक एवं प्रधानाचार्य के रूप में सेवाकाल सभी अध्यापकों और बच्चों के लिए अविस्मरणीय और सराहनीय रहा है*
*इस अवसर पर अध्यापक संघ के सदस्य प्रधानाचार्य संजीव चोपड़ा, यशवीर धीमान, अश्वनी शर्मा, प्रबोध ठाकुर, एवम अध्यापक सुनील शर्मा* *पंकज शर्मा, सुरेश पठानिया, सुरेश चौहान अजय कुमार, रितेश शर्मा, हेम लाल शर्मा, जोगिंदर चौधरी आदि उपस्थित थे*
बाल कृष्ण शर्मा ने अपने संबोधन में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ का चाय एवम जलपान के लिए धन्यवाद किया, अपने अनुभवों को भी साँझा किया तथा सभी शिक्षकों को अपना शत् प्रतिशत विद्यालयों में देने का आह्वान् किया और भविष्य में भी मार्गदर्शन करने का भरोसा दिलाया
