शिक्षा
डाइट शिमला में शिक्षा के सामान्य मुद्दों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिमला शामलाघाट में शिक्षा के सामान्य मुद्दों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ जिला परियोजना अधिकारी जय देव नेगी ने किया। जिला समन्वयक कृष्ण गजटा ने अवगत करवाया कि इसमें 21 शिक्षा खंडों के माध्यमिक स्तर के 100 से अधिक अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं इस प्रशिक्षण कार्यशाला में समग्र शिक्षा के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 डिजिटल कम्पीटेंसी, ब्लूम टेक्सोनोमी, जीवन कौशल, राष्ट्रीय उपलब्धि आकलन, सिखने के प्रतिफल आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।




