विशेष

असर विशेष: बर्फ रुकी तो सड़क पर जमे कोहरे पर फिसलकर टूटी लोगों की हड्डियां….

टूटी 10 लोगों की हड्डियां

 

 

 शिमला में पिछले कुछ दिनों में जमकर बर्फबारी हुई। दूर-दूर से आए पर्यटकों ने में बर्फबारी का पूरा आनंद उठाया। बर्फबारी के दिनों में राजधानी में पर्यटकों की तादाद काफी बढ़ जाती है। राजधानी शिमला में भी कई सैलानी बर्फ में फिसल कर चोटिल हुए थे। रात भर मौसम साफ रहने के साथ-साथ कोहरा पड़ने से बर्फ पर शीशे की परत जम गयी है। जिसके कारण बर्फ से फिसलकर लोगों की हड्डियां टूटने के मामले बढ़ रहे हैं। 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

बर्फ पर फिसलने के बाद शिमला के अलग-अलग अस्पतालों में हड्डियां टूटने के कई मामले पहुंच रहे हैं। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) और रिपन शिमला की कैजुअलटी में 10 मामले बर्फ पर गिरकर हड्डी टूटने के पहुंचे हैं। इसमें ज्यादातर मरीज पर्यटक और बच्चे हैं।अधिक लोगों को बर्फ पर गिरकर अंदरुनी चोटें आई हैं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close