
सृष्टि माता मंदिर तारादेवी समिति ने आज साइबर क्राइम टीम हिमाचल पुलिस के अतिरिक्त महा निदेशक वेणु गोपाल(आईपीएस), पुलिस अधीक्षक संदीप साइबर क्राइम के इंस्पेक्टर नरेश शर्मा को सृष्टि माता मंदिर के फेस बुक पेज की हैकिंग का मामला रिकॉर्ड समय में सुलझाने के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान मंदिर के मुख्य पुजारी रमेश ठाकुर के सौजन्य से पुलिस महा निदेशक श्री संजीव कुंडू के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य पुजारी रमेश ठाकुर ने पुलिस महा निदेशक को मंदिर का स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय कुमार, कारदार अमित मेहता, एस आर हरनोट, जीत राम ठाकुर तथा पवन ठाकुर द्वारा संजीव कुंडू, पुलिस महा निदेशक को सृष्टि माता मंदिर का चित्र भी भेंट किया गया। ।

गौर तलब है कि सृष्टि माता मंदिर का फेस बुक पेज, जिसके देश भर में बासठ हजार फॉलोअर्स हैं, को किसी शरारती तत्व ने हैक कर दिया था और अश्लील सामग्री डाल दी और धार्मिक भावनाओं को आहत किया, जिसकी शिकायत तुरंत मंदिर समिति ने शिमला साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला को दी। इस मामले को सहायक महा निदेशक पुलिस श्री वेणु गोपाल के नेतृत्व में उनकी टीम ने रिकॉर्ड समय में सुलझा दिया। मंदिर समिति ने रिकॉर्ड समय में उचित कार्यवाही करने और मामले को सुलझाने के लिए साइबर क्राइम टीम शिमला के कार्य की सराहना करते हुए आभार स्वरूप उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।

