विविध

आंदोलन : काले बिल्ले लगाकर किया मरीजों का इलाज

एनएचएम के सभी कर्मचारी वर्ग की आज संकेतिक हड़ताल

Nhm के कर्मचारियों ने आज काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन  व्यक्त किया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

यह जानकारी देते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति (नॅशनल हेल्थ मिशन ) अनुबंध कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया की हिमाचल प्रदेश राज्य स्वास्थ्य समिति (नॅशनल हेल्थ मिशन) अनुबंध संघ के कर्मचारीयों ने हिमाचल प्रदेश सरकार को 25 जनबरी तक रेगुलर स्केल की मांग को पूरी करने का अल्टीमेटम दिया था जिसमें स्थाई निति वनाने की अधिसूचना जारी करने की मांग रखी गई थी परन्तु हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उनकी इस मांग को लेकर कोई भी घोषणा हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा नहीं की गई जिसको लेकर कर्मचरियों में खासी निराशा व्याप्त है और अब नाराज कर्मचारियों ने 27 जनबरी से काले विल्ले लगा कर काम करने का निर्णय लिया है।
अमीन चंद शर्मा ने कहा की हिमाचल प्रदेश के करीब 2000 कर्मचारी, जो की विभिन्न स्वास्थ्य समितियों के अंतर्गत पिछले 23 – 25 वर्षों (1996-97) से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत अपनी सेवाएं दे रहे हैं परन्तु हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा न तो आज दिन तक इन कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जा सका व न ही रेगुलर पे स्केल का लाभ इन कर्मचारियों को दिया जा रहा है जिससे की इन कर्मचारियों में खासा रोष व्याप्त है I
जबकि हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य में कार्यरत एन. एच. एम्. के कर्मचारियों को 01.01.2018 से रेगुलर पे स्केल का लाभ दिया जा रहा है I वहीं दुसरी और एन.एच. एम्. के कर्मचारी पिछले लगभग दो वर्षों से विभिन् पदों पर कोरोना काल में अपनी सेवाएं पूरी निष्ठां भावना से देते आ रहे हैं और कई कर्मचारी कोरोना से भी संक्रमित हो रहे हैं उन्होंने कहा की एक और सरकार कोविड काल में वेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अपनी पीठ थप – थपा रही है वहीं दूसरी और इस वैश्विक महामारी में भी स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत काम करने वाले स्वास्थ्य समिति (नॅशनल हेल्थ मिशन ) अनुबंध कर्मचारियों की सुध न लेना व उनकी सेवाओं को नजरंदाज करना सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है I
१) हरियाणा, मणिपुर , छत्तीसगढ़ , मिजोरम , आन्ध्र प्रदेश , राजस्थान की सरकारें वना चुकी हैं स्थाई पालिसी
२) हिमाचल प्रदेश सरकार ने मार्च 2016 में की थी नोटिफिकेशन जारी परन्तु IGMC Shimla, DR. RPGMC Tanda के कर्मचारियों को दिया लाभ परन्तु N H M कर्मचारियों से किया भेदभाव
इस मौके पर उन्होंने कहा कि 2 फरबरी को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल तो होगी ही होगी परन्तु 27 जनबरी से सभी कर्मचारी काले विल्ले लगा कर काम करेंगे। जिसके तहत आज काले बिल्ले लगाकर काम भी किया

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close