विविध

प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने एनपीएस कर्मचारियों के पेंशन बहाली आंदोलन का किया पुरज़ोर समर्थन

No Slide Found In Slider.

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने एनपीएस कर्मचारियों के पेंशन बहाली आंदोलन का पुरज़ोर समर्थन किया है। संघ की शिमला इकाई ने 3 मार्च को विधानसभा प्रदर्शन में अपने सदस्यों से भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है।

No Slide Found In Slider.

 

संघ के शिमला जिलाध्यक्ष अजय नेगी,महासचिव आकाशदीप शर्मा,राज्य महासचिव लोकेंद्र नेगी व राज्य प्रवक्ता मनोरमा शर्मा ने कहा है कि एनपीएस के आंदोलन में संघ के हज़ारों सदस्य बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि एनपीएसईए की मांगों को अविलंब माना जाए व तुरन्त पुरानी पेंशन बहाली की जाए। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार ने वर्तमान बजट सत्र में पेंशन बहाली न की तो फिर प्रवक्ता संघ एनपीएसईए के साथ मिलकर पेंशन बहाली आंदोलन को और तेज करेगा। उन्होंने कहा है कि राजस्थान सरकार द्वारा पेंशन बहाली के बाद हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी पेंशन बहाली की उम्मीद कर रहे हैं। इसलिए प्रदेश सरकार को ओपीएस बहाल करने में देरी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश न

No Slide Found In Slider.

में सबसे पहले एनपीएस हिमाचल प्रदेश सरकार ने 15 मई 2003 को लागू कर दी थी अतः इसकी बहाली का क्रम भी हिमाचल प्रदेश से ही शुरू होना चाहिए था।

 

उन्होंने कहा कि जब जब पश्चिम बंगाल व राजस्थान सरकारें ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर सकती हैं तो फिर हिमाचल प्रदेश सरकार क्यों नहीं। उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की है कि वह एनपीएसईए के बैनर तले चल रहे कर्मचारियों के आंदोलन की समाप्ति ओपीएस बहाली के साथ करवाए व डेढ़ लाख कर्मचारियों को सीधी राहत देकर उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है कि प्रदेश सरकार इस विषय पर सकारात्मक पहलकदमी करेगी व वर्ष 2003 से नियुक्त कर्मचारियों के लिए ओपीएस की सुविधा लागू करेगी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close