शिक्षा

असर विशेष: मोबाइल टावर के नीचे लग रही बच्चों की क्लास

ठंड में लगाई जा रही क्लासिस

चौपाल उपमंडल के ग्राम पंचायत जोड़ना के तहत लिहाट धार में लगा JiO नेटवर्क का टावर  मात्र दिखावा बन कर रह गया है।

 

इसके लगवाने में लगभग 1 महिना हो चुका है। लेकिन नेटवर्क की समस्या बहुत ज्यादा पेश आ रही है ,जिससे स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने में बहुत ज्यादा परेशानी आ रही है। स्कूली बच्चे टावर के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

 

 जिओ कंपनी के द्वारा गांव के सभी लोगों की सिम में भी जिओ में पोर्ट करवा दी थी। जिओ सिम पोर्ट करवाने के बावजूद भी स्थानीय लोगों को जिओ नेटवर्क नहीं मिल रहा है जिओ कंपनी का टावर लगभग 10 दिन से खराब अवस्था में पड़ा है ।जिसके कारण स्थानीय लोगों और स्थानीय शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैै।

 

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि या तो इसे ठीक करवाया जाए नहीं तो स्थानीय लोग जिओ कंपनी के विरुद्ध बड़ा कदम उठाए ।नेटवर्क के बिना परेशान हो रहे लिहाट ,बाग ,जलौना ,कराई  बाहलधार पुलबाहल कई गांव के स्थानीय लोग और ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे परेशान हो रहे है

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close