ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

EXCLUSIVE: इस साल एक दर्जन बेटियां भुगत चुकी है अश्लील फोटो, वीडियो संबंधित प्रताड़ना

साइबर क्राइम हिमाचल ने कसी कमर, एफबी का रवेय्या ढीला

No Slide Found In Slider.

साइबर क्राइम स्टोरी : भाग : 3

No Slide Found In Slider.

 

कट पेस्ट करके अश्लील फोटो बनाना, अश्लील फोटो और वीडियो भेजना संबंधित प्रताड़ना की शिकार इस साल हिमाचल से लगभग एक दर्जन बेटियां हो चुकी है। इसकी शिकायत उन्होंने हिमाचल साइबर क्राइम तक भी पहुंचाई है।

 हिमाचल साइबर क्राइम इसे लेकर पूरी सतर्कता और सख्ती बरतते हुए हैं लेकिन इसमें एक परेशानी जरूर सामने आ रही है , जिसमें फेसबुक से मांगी गई जानकारी में अकसर देरी देखी जाती है। हालांकि ऐसा नहीं है कि इन मामलों को पकड़ा नहीं जाता है बीते कुछ समय पहले हिमाचल से ही दो युवकों को पकड़ा गया था जो इस तरह की हरकत कर रहे थे , जिस पर नियम के तहत कार्रवाई की गई है ।लेकिन अब मामले की पकड़ के लिए fb से मांगी की जानकारी में उनके ढुलमुल रवैए के कारण 

दोषी को पकड़ने में कुछ देरी की संभावना रहती है लेकिन हिमाचल साइबर क्राइम  हिमाचल का मानना है कि दोषी को पकड़ने में पूरी गंभीरता से वह आगे बढ़ रहे हैं और सफल भी हो रहे है।

गौर हो कि यह भी अक्सर देखा जाता है कि बेटियां इस तरह की शिकायत संबंधित प्रशासन तक नहीं पहुंचा पाती है लेकिन यदि 1 साल में एक दर्जन केस भी आते हैं तो उसे लेकर बेटियों को भी अपने आप सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्हें इस तरह के मामलों की तुरंत शिकायत संबंधित प्रशासन से करनी चाहिए।

No Slide Found In Slider.

फिलहाल अभी शिमला से सामने आई एक नई शिकायत को लेकर fb जल्द ही अपना जवाब देगी जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाने वाली है। गौर हो कि यह देखा जा रहा है हिमाचल में साइबर क्राइम के मामले काफी ज्यादा आने लगे हैं जिसमें फ्रॉड आईडी से पैसे मांगने की शिकायत भी काफी ज्यादा आ चुकी है ।जिसमें अभी हाल ही में  पूर्व शिक्षा मंत्री के पूर्व osd सहित उच्च शिक्षा निदेशक की संबंधित फर्जी आईडी बनाने के मामले पर भी शिकायत दर्ज की जा चुकी है।

क्या कहते हैं एएसपी साइबर क्राइम हिमाचल नरवीर राठौर…..

एएसपी साइबर क्राइम हिमाचल नरवीर राठौर का कहना है कि साइबर क्राइम का ग्राफ निसंदेह राज्य में भी बढ़ रहा है लेकिन इसे लेकर उपभोक्ता को भी चौकस रहना होगा । वही अश्लील फोटो वीडियो भेजने के मामले पर भी धरपकड़ की जा रही है और दोषी को जल्द पकड़ने पर हिमाचल साइबर क्राइम तेजी से काम कर रहा है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close