ब्रेकिंग-न्यूज़
अपने पुराने दिन याद आए….डॉक्टर भाटिया
आज आई जी एम सी शिमला में 1972 बैच के डॉक्टर ने अपनी गोल्डन जुबिली के उपलक्ष्य में विजिट किया। उन्होंने अस्पताल में प्रिंसिपल सीता ठाकुर के कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात की।

उसके पश्चात कार्यकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रवीन एस भाटिया से मुलाकात की। 1975 बैच के लगभग 45 डॉक्टर्स ने अस्पताल का भ्रमण किया वा अपने पुराने दिनों को स्मरण किया। इसके पश्चात अस्पताल के कमीटी हॉल में प्रधानाचार्य सीता ठाकुर वा कार्यकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रवीन एस भाटिया ने संयुक्त रूप से सभी डॉक्टर्स को संबोधित किया। उनका स्वागत किया वा उनके सुखद भविष्य की कामना की।



