दिल का ख्याल कैसे रखें डॉ पीसी नेगी ने दी अहम जानकारी

आशादीप स्वयंसेवी संस्था द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के सुअवसर पर स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न विषयों पर अति उपयोगी जानकारी और बचाव से संबंधित उपायों के विषय में विशेषज्ञ चिकित्सों से बातचीत की ऑनलाइन श्रृंखला की शुरुआत की है। स्वास्थ्य संबंधी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर पी.सी. नेगी द्वारा किया गया।
उन्होंने “हृदयघात से सावधानी, रोकथाम और नियंत्रण” विषय पर दर्शकों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की कार्यक्रम में संवादकर्ता की भूमिका में हितेन्द्र शर्मा ने सभी दर्शकों/श्रोताओं के प्रश्नो के उत्तर विशेषज्ञ से लेते हुए सफलतापूर्वक डाक्टर पी.सी. नेगी का दर्शकों से सीधा संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम में उन्होंने स्वास्थ्य संबंधित प्रश्नो का विस्तारपूर्वक उतर दिया।
आशादीप संस्था के संयोजक सुशील तनवर ने कार्यक्रम की भूमिका दर्शकों के समक्ष रखी, आशादीप संस्था के अध्यक्ष आदर्श वशिष्ठ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे, हितेन्द्र शर्मा और सुशील तनवर ने दर्शकों और अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का विधिवत समापन किया



