विविध
इंडियन इंस्टीट्यूट ओफ नसिर्ग में सोमवार को एडस दिवस मनाया

इंडियन इंस्टीट्यूट ओफ नसिर्ग में सोमवार को एडस दिवस मनाया गया । नर्सिंग कालेज की प्रशिक्षुओ ने इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिया। नर्सिंग प्रशिक्षुओं ने एडस से बनने के बारे में आस-पास के गांव के लोगो को
एक नारिका के द्वारा अवगत कराया और स्कूली बच्चों को भी इस प्रस्तुती के द्वारा अवगत कराया और रैली नि छात्रों के द्वारा एक रैली भी निकाली गयी. इस कार्यक्रम में नर्सिंग संस्थान के निर्देशक श्रीमती कोकीला झेंगटा, पचल रामा उप प्रधानाचार्य चंचल शर्मा व अन्य अध्यापक गण मौजुद रहे।




