विशेषस्वास्थ्य

EXCLUSIVE : सुखद: अगले माह से गिरने लगेगा कोविड का ग्राफ

हिमाचल के नामी विशेषज्ञ से असर न्यूज़ की खास बातचीत, विशेषज्ञों को बड़ी उम्मीद, अगले माह गिरेगा ग्राफ, वेकसीनेशन, मास्क, दूरी बचाव का बड़ा उपाय

 

अगले माह से हिमाचल में कोविड के ग्राफ में गिरावट देखी जा सकती है। विशेषज्ञों को इसे लेकर बड़ी उम्मीद है।जिसमें वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के कोविड ग्राफ के मुताबिक हिमाचल की रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो हिमाचल के लिए यह सुखद खबर जरूर है कि जिस तरह से कोविड के ग्राफ का बढ़ना घटना हिमाचल में देखा गया है ।उसके मुताबिक अगले माह से हिमाचल में कोविड ग्राफ में गिरावट देखी जाएगी।

इसे लेकर हिमाचल के नामी विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल मल्होत्रा ,(आईजीएमसी के सर्जरी विभाग के पूर्व अध्यक्ष) से असर न्यूज़ ने खास बातचीत की। जिसे लेकर डॉ अनिल मल्होत्रा ने बताया कि कोविड के ग्राफ को लेकर हिमाचल के लिए यह उम्मीद है की अगले माह से मरीजों के ग्राफ में काफी कमी देखी जाएगी। इस वायरस से बचने के लिए सबसे बड़ा हथियार वैक्सीनेशन के साथ-साथ मास्क, सैनिटाइजर और उचित दूरी जो बताई जा रही है वह  ही है। डॉक्टर मल्होत्रा से यह सवाल पूछते हुए कि क्या कोविड के ग्राफ को कम करने का साधन लॉक डाउन हो सकता है तो इसे लेकर डॉक्टर मल्होत्रा ने साफ कहा कि लॉकडाउन से आर्थिक व्यवस्था बिगड़ सकती है जो यह सही साधन नहीं देखा जा सकता।

इसका उपाय यही है कि इसे लेकर जो गाइडलाइन  है उसका पालन किया जाए। डॉक्टर मल्होत्रा ने कहा कि यहां पहले से ये अंदेशा जताया जा रहा था कि कोवीड की दूसरी लहर जरूर आएगी और हुआ भी यही। वायरस अपने रूप को बदल कर तेजी से फैलता है दूसरी लहर में इस वायरस की मल्टीप्लिकेशन ज्यादा देखी जा रही है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

और यही देखा भी जा रहा है। हालांकि यह दुखद जरूर है कि जिस तरीके से यह तेजी से फैल रहा है उसमें उन लोगों को भी अपनी जिंदगी हारनी पड़ी है जिन्हें इस वायरस ने अपनी चपेट में लिया है। और उसमें   कोविड का प्रभाव शरीर में ज्यादा पड़ गया। उन्होंने कहा कि इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है ।लेकिन कई बार ऐसी संभावना भी हो जाती है कि आप इसके कैरियर बन जाते हैं और ना चाहते हुए भी मौत औरों को बांट देते हैं।

डॉक्टर मल्होत्रा से यह पूछे जाने पर कि क्या वैक्सीनेशन इसका उपाय हो सकता है इस बारे में डॉक्टर मल्होत्रा ने साफ कहा कि वैक्सीनेशन करवाने के बाद आपको कोविड का प्रभाव 

कम  पड़ सकता है। वैक्सीनेशन अवश्य करवानी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे डरने की आवश्यकता नहीं है कि वैक्सीन का साइड इफेक्ट होगा। कोवीड को लेकर करवाई जा रही वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने यह भी कहा कि इस virus का अधिकतर सीधा प्रभाव आपके लंग्स पर पड़ता है। लेकिन उन लोगों के लिए यह ज्यादा घातक हो सकता है जिनकी इम्यूनिटी कम है या फिर उन्हें कोई घातक रोग लगा है। लेकिन यह भी देखने में आ रहा है कि किस बॉडी में ये वायरस किस तरीके से अपना रूप दिखाए। लिहाजा गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन किया जाना चाहिए।

 सभी को ये वैक्सीनेशन करवानी चाहिए। हिमाचल में कोविड ग्राफ के गिरने के बारे में उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरीके से अभी लोगों की आवाजाही पर अंकुश लगाया गया है इसे देखते हुए पॉजिटिव की दर में कमी आएगी

उनका कहना है कि अब पूरी संभावना जताई जा रही है और आशा भी है कि कोविड ग्राफ का गिरना शुरू हो जाएगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close