EXCLUSIVE: शिमला में एक महिला पर सात कुत्तों ने किया हमला
भाग कर बचाई जान, कपड़े भी फाड़े
शिमला में आए दिन कुत्तों के काटे मामलों में इजाफा देखा जा रहा है लेकिन शिमला में रविवार को सुबह 10:15 पर एजी चौक पर सात कुत्तों ने एक महिला पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक महिला ने भागकर अपनी जान बचाई लेकिन उसके इस दौरान कपड़े भी कुत्तों ने नोच दिए।

इसे लेकर स्थानीय लोगों ने भी एमसी पर सवाल उठाए हैं कि शिमला के रिज मैदान से लेकर ए जी चौक ओल्ड बस स्टैंड में काफी कुत्ते घूम रहे हैं जिस पर कोई भी नजर प्रशासन द्वारा नहीं डाली जा रही है।
बॉक्स
अस्पतालों में ये रिकॉर्ड
आईजीएमसी और रिपन के रिकॉर्ड को देखें तो हर दिन 10 मामले कुत्तों के काटे के पहुंच रहे हैं जिसमें से 70 फीसदी मामले आवारा कुत्तों के काटे के आ रहे हैं।
बॉक्स
घायलों को लगाने पड़ रहे हैं टांके
कई घायलों को तो कुत्तों द्वारा इतना काटने के मामले सामने आ रहे हैं कि उन्हें सामान्य ओटी में ले जाकर टांके लगाने पड़ते हैं। प्रशासन के समक्ष लोगों ने यह गुहार लगाई है कि इन कुत्तों को पकड़ा जाए ।
बताया जा रहा है कि महिला को बुरी तरह से कुत्तों ने घायल किया जिस पर महिला में भी भारी रोष है।




