IGMC शिमला के रेज़िडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ली
मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद बड़ा फैसला, जांच पूरी होने तक निगरानी जारी

शिमला।
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला के रेज़िडेंट डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल तत्काल प्रभाव से वापस लेने का निर्णय लिया है। यह फैसला जनहित को सर्वोपरि रखते हुए लिया गया।
रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) के अनुसार, मुख्यमंत्री ने 28 दिसंबर 2025 को संगठन को भरोसा दिलाया कि डॉ. राघव नरूला के प्रकरण की विस्तृत एवं निष्पक्ष जांच शुरू की जाएगी और उनकी सेवाएं समाप्त करने के आदेशों को रद्द किया जाएगा।
RDA पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आश्वासन पर विश्वास जताते हुए हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है। हालांकि, संगठन ने स्पष्ट किया है कि जांच प्रक्रिया पूरी होने और आदेश रद्द होने तक RDA पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए रखेगा। आगे की रणनीति को लेकर 3 जनवरी 2026 को बैठक आयोजित की जाएगी।
इस मौके पर IGMC शिमला RDA ने राज्य व देशभर के सभी रेज़िडेंट डॉक्टर्स संगठनों, हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन, SAMDCOT, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन सहित सभी सहयोगी संगठनों का एकजुटता और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।



