3 दिन, हजारों अवसर: हिम एमएसएमई फेस्ट 2026 से बदलेगी शिमला की कारोबारी पहचान
3 से 5 जनवरी तक शिमला बनेगा उद्यमिता, नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति का नया केंद्र

शिमला।
पहाड़ों की रानी शिमला अब केवल सियासत, पर्यटन और विरासत तक सीमित नहीं रहेगी। आने वाले दिनों में यह शहर उद्यमिता, नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति का मजबूत केंद्र बनने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग की ओर से हिम एमएसएमई फेस्ट 2026 का आयोजन 3 से 5 जनवरी 2026 तक शिमला में किया जाएगा, जिसे प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए ऐतिहासिक टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा है।
यह आयोजन केवल एक व्यापारिक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि हजारों छोटे कारोबारियों, कारीगरों, महिला उद्यमियों और स्टार्टअप युवाओं के सपनों को आकार देने वाला मंच होगा। फेस्ट के माध्यम से हिमाचल में निर्मित उत्पादों को देश-विदेश के बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, उद्योग जगत के दिग्गजों, निवेशकों और तकनीकी विशेषज्ञों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान मिलने का रास्ता खुलेगा।
हिम एमएसएमई फेस्ट में हस्तशिल्प, हैंडलूम, ऑर्गेनिक उत्पाद, फूड प्रोसेसिंग, फार्म सेक्टर और इनोवेशन आधारित स्टार्ट-अप्स विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके साथ ही विशेषज्ञों द्वारा लिए जाने वाले सत्रों में उद्यमियों को फंडिंग प्रक्रिया, ब्रांड निर्माण, डिजिटल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स रणनीति और निर्यात संभावनाओं पर व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) आर. डी. नजीम ने बताया कि यह आयोजन हिमाचल प्रदेश के एमएसएमई सेक्टर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से सीधे जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। तीन दिनों तक शिमला में कारोबार, नवाचार और संभावनाओं की गूंज सुनाई देगी।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी और हिमाचल की विकास यात्रा को नई दिशा व रफ्तार मिलेगी।



