शिक्षक डायरी शिक्षा संविदा से बाहर

बदलते परिवेश एवं तकनीकी विकास के साथ शिक्षक डायरी को शिक्षकों के ऊपर अनावश्यक बोझ मानते हुए शिक्षा सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत शिक्षक डायरी को शिक्षा विभाग की शिक्षा संविदा से हटा दिया गया हे।
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ राज्य अध्यक्ष अजय नेगी संरक्षक लोकेंद्र नेगी, राज्य चेयरमैन सुरेंद्र पुंडीर, कार्यकारी अध्यक्ष दीप सिंह खन्ना , संरक्षक राजेश सैनी जी कोषाध्यक्ष सिसोदिया जी सहित समस्त राज्य कार्यकारिणी तथा जिला अध्यक्षों ने एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि प्रवक्ता संघ लंबे समय से इस विषय को शिक्षा सचिव एवं शिक्षा निदेशक के ध्यान में लाते रहे हे । इस अधिसूचना पर अपनी प्रक्रिया देते हुए राज्य अध्यक्ष ने शिक्षा सचिव राकेश कंवर एवं माननीय शिक्षा मंत्री हिमाचल सरकार का आभार जताया तथा आशा व्यक्त की कि शिक्षा विभाग इस प्रकार के सुधारात्मक कार्यों को निरंतर जारी रखेगा तथा भविष्य में भी शिक्षक संघों द्वारा शिक्षा, शिक्षार्थी एवं विद्यालयों के हित में सुझाए जा रहे सुझाव पर गंभीरता सकारात्मक निर्णय लेगा।




