राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मशोबरा में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मशोबरा में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों हेतु सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सुरक्षित यातायात व्यवहार की समझ विकसित करना तथा समाज में सड़क सुरक्षा का संदेश प्रसारित करना रहा।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर से एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसका उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक सावधानियों के प्रति सचेत करना था। रैली ने अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा विषय पर कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से सुरक्षा का संदेश उकेरा। प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं की शीतल ने प्रथम, कक्षा 6वीं के मोहित ने द्वितीय तथा कक्षा 8वीं की सरोजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अनीता गुप्ता ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन जीवन की रक्षा का आधार है और विद्यार्थियों को प्रारंभ से ही इसके प्रति सजग होना चाहिए। सड़क सुरक्षा क्लब प्रभारी श्री दीपक कुमार ने भी विद्यार्थियों को यातायात नियमों के महत्व से अवगत कराया।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा किया गया, जिसमें सभी शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारियों का सहयोग रहा। यह आयोजन जागरूक, सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक निर्माण की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ।



