विविध

प्रतिभागीयो को पंचायत में पानी के रख रखाव के बारे में बताया

 

शिमला के शनान सथित आईआईआरडी कार्यलय में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन एवंम आईआईआरडी दवारा चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला ( L-3) का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलो के VWSC और ISA के सदस्यों ने भाग लिया आईआईआरडी संस्था को ग्रामीण लाभान्वित लोगों को प्रशिक्षण एवं सहयोग करने के लिए चयन किया गया है।

 

प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रतिभागियों को अलग अलग पचायतो में ले जाकर भ्रमण भी करवाया गया वही ग्राम पंचायत मायली जेजड ( काली हटटी) का दौरा भी किया जहां पर प्रतिभागीयो ने पंचायत में पानी के रख रखाव के बारे में बारिकियो से सिखा साथ ही उनहे पानी वितरण टैंक भी दिखाया गया ग्राम पंचायत मायली जेजड ( काली हटटी) के उप प्रधान योगेश कुमार ने सभी प्रतिभागीयो को पंचायत में चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

आईआईआरडी के प्रबंध निदेषक डॉ0 एल सी शर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हिमाचल प्रदेश में भी युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। इसके मद्देनजर इस मिशन की जानकारी, जागरुकता एवं प्रशिक्षण आम ग्रामीणों को होना आवश्यक है। यह ज़िम्मा हिमाचल प्रदेश में अभी सामाजिक सेवा एवं तकनीकि प्रशिक्षण में अव्वल में तत्पर संस्था आईआईआरडी को सौंपा गया है संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ. एलसी शर्मा ने कहा कि यह मिशन भारत सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यदि इसकी सफलता सिरे चढ़ती है तो देश में यह एक क्रांति से कम नहीं होगा, लेकिन यहां आम नागरिकों की जिम्मेवारी अधिक हो जाती है।

 

इस सेमिनार में हिमाचल प्रदेश के 18 Isa और शिमला ग्रामीण क्षेत्र से16 प्रधान व उप प्रधानों ने भाग लिया

 

इस अवसर पर प्रषिक्षण में प्रोजेक्ट प्रभारी हरिन्दर वर्मा और प्रोजेक्ट समन्वयक योगिता राज शरमा भी मौजूद रहे

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close